भारत में आज भी बहुत से मंदिर अपने आप में एक रहस्य बने हुए है, ऐसे कई सारे मंदिर है जिनके बारे में लोग जानते भी नहीं होंगे | ऐसा ही एक मंदिर और है, इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में भगवान की मूर्ति इंसान की तरह आवाज निकालती हैं | लोगों ने बताया कि पहले ये आवाजें सुनने में वहम लगता था लेकिन ये आवाजें लगातार सुनाई देती हैं इसलिए हम अब इनको भगवान का ही चमत्कार मानते हैं |
मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में जब कोई नहीं होता तब भी ये आवाजें सुनाई देती हैं | भारत का यह प्रसिद मंदिर बिहार में स्थित हैं, यह मंदिर राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर हैं | बताया जाता हैं कि इस मंदिर में जिस दिन आप मन्नत मांगने आते हो उस दिन आपको माता की ये भविस्य वाणी आवाजें सुनाई देती हैं तो मानों आपकी मनोकामना पूरी हो गयी | पुजारी के अनुसार मंदिर में स्थापित माता की मूर्तियों से रात को बोलने की आवाजें सुनाई देती हैं, जो रात को मंदिर के पास से गुजरता है उसे भी ये आवाजें सुनाई देती हैं | ऐसा लगता हैं मानों मूर्तियां आपस में बात कर रही हो, रिसर्च करने वाले एक वैज्ञानिक दल ने भी इस बात को सही माना की मंदिर से रहस्मय आवाजें आती हैं |
बिहार स्थित इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में रात को आवाज आने वाली ये घटनाएं अजीब सी लगती हैं | इस मंदिर की स्थापना 400 वर्ष पहले तांत्रिक भवानी मिश्र की थी | उन्ही के वंशज आज भी इस मंदिर की परम्परा को निभाते हुए आ रहे हैं | इस मंदिर में राज राजेश्वरी माता की मूर्ति के अलावा त्रिपुर भैरवी, घूमावती, तारा, मांतगी और भुवनेश्वरी माता की मूर्तियां भी मौजूद हैं |